India-EU Summit 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ आएं सभी लोकतांत्रिक देश

India-EU Summit 2020 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 2020 के दौरान सभी लोकतांत्रिक देशों को एक साथ मिलकर काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद कई देश आर्थिक संकट से गुजरने वाले हैं। ऐसे में सबको एक साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा।
भारत और यूरोपीय संघ हैं पार्टनर
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ नेचुरल पार्टनर हैं। हमारी पार्टनरशीप दुनिया में शांति और सामंजस्य लाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया जिस स्थिति से गुजर रही है, ऐसे में वास्तविकता और भी ज्यादा साफ दिखाई पड़ रही है।
India and EU are natural partners. Our partnership is significant for peace and stability of the world. This reality has become even more clear in the global situation today: Prime Minister Narendra Modi at the 15th India-EU (virtual) summit pic.twitter.com/dltbiL0zLO
— ANI (@ANI) July 15, 2020
एक साथ आना जरूरी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बाद हमें आर्थिक और सामाजिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सभी लोकतांत्रिक देश एक साथ इस समस्या का सामना करेंगे तो स्थिति जल्दी ठीक हो पाएगी।
री-यूजेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सामने आएं
उन्होंने कहा कि मार्च में इस सम्मेलन को कोराना की वजह से स्थगित करना पड़ा था। लेकिन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हम भारत में री-यूजेबल एनर्जी को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके लिए सभी प्रकार की इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी का स्वागत किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS