India Fights Corona: जल्द पार होगा 1 अरब वैक्सीन डोज का आंकड़ा, 90 करोड़ ताजा अपडेट

भारत में पहले पीएम मोदी के जन्मदिन और अब गांधी जंयती के मौके पर वैक्सीनेशन में तेजी दिखी है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई रफ्तार से दिख रही है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 90 करोड़ लोगों को डोज लग चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 14 दिनों के अंदर ये रिपोर्ट 100 करोड़ यानी एक अरब तक पहुंच जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक बयान में कहा कि देश में टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रही है। 16 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान लोगों के सहयोग से सफल हो रहा। वायरस के खिलाफ जंग में एक और उपलब्धि हासिल की है। आज शनिवार को देश के 90 करोड़ कोरोना डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि शास्त्री जी ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया था। इस नारे में अटल जी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय अनुसंधान' का नारा दिया। शोध का नतीजा है कि आज हम कोरोना की वैक्सीन पर जय शोध है।
गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च को शुरू हुआ था, जिसके तहत 60 साल से अधिक और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई थी। उसके बाद 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। फिर एक मई से 18 प्लस के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को भारत में कोरोना टीकाकरण की संख्या 90 करोड़ पार हो गई है, अब आने वाले दिनों में ये आंकड़ा एक अरब तक पहुंच जाएगा। पिछले 10 करोड़ डोज सिर्फ 14 दिनों में दिए गए हैं। ऐसे में 15 अक्टूबर तक टीकाकरण की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS