महाराष्ट्र में गूगल के CEO के खिलाफ FIR दर्ज, एक दिन पहले ही मिला है सुंदर पिचई को पद्म भूषण सम्मान

महाराष्ट्र में गूगल के CEO के खिलाफ FIR दर्ज, एक दिन पहले ही मिला है सुंदर पिचई को पद्म भूषण सम्मान
X
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद पिचाई के खिलाफ कॉपी राइट (Copy Right) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की है। पिचाई के अलावा उनकी कंपनी के पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन (Film Director Sunil Darshan) ने अपनी शिकायत में कहा कि 'मैंने आज तक अपनी फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था' को कहीं भी अपलोड नहीं की है और न ही किसी को बेची है। लेकिन इसे यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किया जा चुका है, जिसके लाखों व्यूज हैं। मैं गूगल से इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का अनुरोध करता रहा कि वह इसे अपने प्लेटफार्म से हटा लें। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

कोई मेरी फिल्म को गलत तरीके से यूट्यूब पर अपलोड कर पैसे कमा रहा है। अंत में परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। एमआईडीसी पुलिस (MIDC Police) ने अंधेरी पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट (Copyright Act) 1957 की धारा 51, 63 और 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

बता दें कि एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों के नामों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित करने का भी फैसला किया गया है। पुरस्कार मिलने की घोषणा के एक दिन बाद ही उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि अगस्त 2014 में सुंदर पिचाई गूगल के हेड बने थे। इसके बाद साल 2019 में सुंदर पिचाई को गूगल के साथ अल्फाबेट (Alphabet) का सीईओ (ceo) बनाया गया।

Tags

Next Story