Coronavirus :लाॅकडाउन में लगातार बढ रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, एक सप्ताह में हुई इतनी बढ़ोतरी

कोरोना वायरस लॉकडा़उन के बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मई को समाप्त सप्ताह में 1.73 अरब डॉलर बढ़कर 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर 487.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
यह विदेशी मुद्रा भंडार का 06 मार्च को समाप्त सप्ताह (487.24 अबर डॉलर) के बाद का उच्चतम स्तर है। लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा के देश के भंडार में वृद्धि हुई है। इससे पहले 08 मई को समाप्त सप्ताह में यह 4.24 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 485.31 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 15 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.12 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 448.67 अरब डॉलर पर रहा।
इस दौरान स्वर्ण भंडार 61.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 32.91 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.04 अरब डॉलर रह गया जबकि विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS