India Q2 GDP: दूसरी तिमाही में भारत की इकोनॉमी दिखी शानदार, 8.4 फीसदी पहुंची GDP ग्रोथ रेट

India Q2 GDP: दूसरी तिमाही में भारत की इकोनॉमी दिखी शानदार, 8.4 फीसदी पहुंची GDP ग्रोथ रेट
X
भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) एक बार फिर अपनी रिकवरी की तरफ बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) एक बार फिर अपनी रिकवरी की तरफ बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 8.4 फीसदी ग्रोथ में परफॉर्म कर रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में दूसरी तिमाही की जीडीपी (Q2 GDP) में सुधार दिखा है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रही है। जो बीते साल दूसरी तिमाही में जीडीपी 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी। ऐसे में जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में विस्तार दिखा है। भारत का सकल घरेलू उत्पाद पिछले साल इसी अवधि के दौरान 7.4 फीसदी के संकुचन के मुकाबले 8.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में सुधार की गति बनी रही है। सकारात्मक विकास को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने से सहायता मिली है। स्थिर कीमतों पर जीडीपी 2011-12 तिमाही में 35.73 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही में 32.38 लाख करोड़ रुपये थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी जीडीपी का अनुमान लगाया है। आरबीआई ने कहा कि देश में वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 7.9 फीसदी हो सकती है। यूबीएस का मानना है कि ग्रोथ रेट 8 से 9 फीसदी के बीच हो सकती है, वहीं इकोनॉमी के जानकारों का कहना है कि यूबीएस के एक्टिविटी ट्रैकर पर ज्यादा ट्रेंड दिख रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में और सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं।

Tags

Next Story