Big Breaking : देश की विकास दर पहली तिमाही में रही पांच फीसदी, 0.8 फीसदी की रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई

वैश्विक स्तर पर मंदी का असर देश की विकास दर पर पड़ा है। देश की अर्थव्यवस्था मंदी होने के कारण पहली तिमाही में विकास दर (GDP) में गिरावट दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर 5 फीसदी रही है।
Guys, the real surprise in Q1FY20 GDP nos is actually the plunge to 8% in nominal terms and not the 5% real GDP print! This nominal growth rate is the lowest in the new series. Signals an economy starved of volumes & pricing power for producers & India Inc. @CafeEconomics pic.twitter.com/gO6ODgddP0
— Sachchidanand Shukla (@shuklasach) August 30, 2019
विश्व की दो आर्थिक शक्ति चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव चल रहा है। जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है। अमेरिका और चीन के ट्रेड वार के चलते भारत की विकास दर पहली तिमाही में कम रही है। अप्रैल से लेकर जून तक की पहली तिमाही में विकास दर 5 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि 2018-19 वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी सो मार्च में यह 5.8 फीसदी रही थी।
सात साल में सबसे कम
जीडीपी पिछले सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले मनमोहन सरकार के समय पांच फीसदी से कम रही थी। 2012 में अप्रैल से जून के बीच 4.9 फीसदी रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS