जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (encounter) जारी है। जवानों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर ( terrorist killed) कर दिया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) के जवानों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी।
J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in Chandgam area of Pulwama district. One terrorist has been killed in the operation, as per police.
— ANI (@ANI) January 5, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uAZJwwpqTo
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के चांदगाम में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों (terrorists) की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है।
इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam district) के ओके इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (terrorist Lashkar-e-Taiba) के सदस्य बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों के मुताबिक उन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS