महंगाई की बड़ी मार : आज से LPG सिलेंडर 250 रुपये हुआ महंगा, जानिए अपने शहर का रेट

आज 1 अप्रैल 2022 है और आज से नया वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू हो गया है। इसी बीच तेल और पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने महंगाई का जोरदार झटका देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमतों में 250 रुपये की वृद्धि की है। लेकिन राहत की बात यह है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (cooking gas cylinder) में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) में हुई है।
इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत है। देश की सबसे बड़ी तेल की कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने शुक्रवार को 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की वृद्धि की है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas) की कीमत 2,253 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,003.50 रुपये थी। वही कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2351.5 रुपये हो गई है।
पहले इसकी कीमत 2,087 रुपये थी। इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 2,205 रुपये हो गई है। पहले कीमत 1,995 रुपये थी। वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,406 रुपये हो गई। पहले कीमत 2137.5 रुपये थी। इसके अलावा अगर घरेलू सिलेंडर की बता करें तो दिल्ली में 14.2 किग्रा का गैस सिलेंडर 949.5 रुपये में मिल रहा है।
जबकि मुंबई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये और चेन्नई में अब 965.50 रुपये है। तो वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है, और बिहार के पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है। वही कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) सस्ता हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS