LPG Cylinder Price : आम जनता पर फिर पड़ी महगांई की मार, 1000 के पार हुई रसोई गैंस सिलेंडर की कीमत

LPG Cylinder Price : आम जनता पर फिर पड़ी महगांई की मार, 1000 के पार हुई रसोई गैंस सिलेंडर की कीमत
X
आम जनता को एक बार फिर महगांई का बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों (oil companies) ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर के दाम (cylinder price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कीमत आज से ही लागू की जाएगी है। गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत अब 999.5 रुपये हो गई है।

आम जनता को एक बार फिर महगांई का बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों (oil companies) ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर के दाम (cylinder price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह कीमत आज से ही लागू की जाएगी है। गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत अब 999.5 रुपये हो गई है। मुंबई में भी इस सिलेंडर की कीमत 999.5 रुपये हो गई है।

वही कोलकाता में इसकी कीमत 1026 रुपये और चेन्नई में 1015.50 रुपये हो गई है। तो वही राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में इसका भाव 997.5 रुपए हो गया है। इससे पहले मई के पहले दिन 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर ( commercial gas cylinder) के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 1 मई को 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमत में 104 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाणिज्यिक गैस (commercial gas) की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में 19 किलो वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 104 रुपये और नई कीमत 2455 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये थी।

मुंबई में वाणिज्यिक गैस की कीमत 102 रुपये बढ़कर 2307 रुपये हो गई, जो पहले 2205 रुपये थी। वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमत फिलहाल 655 रुपये है। एक महीने पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Tags

Next Story