सावधान: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे है इस Cough Syrup का सेवन, WHO ने जारी किया अलर्ट, बताई ये वजह

सावधान: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे है इस Cough Syrup का सेवन, WHO ने जारी किया अलर्ट, बताई ये वजह
X
डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) ने भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Ltd.) द्वारा बनाए गए खांसी और कोल्ड सिरप (Cough and Cold Syrup) को लेकर बुधवार को अलर्ट जारी किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Ltd.) द्वारा बनाए गए खांसी और कोल्ड सिरप (Cough and Cold Syrup) को लेकर बुधवार को अलर्ट जारी किया है। WHO ने गाम्बिया (Gambia) में 66 लोगों की मौत के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं WHO (डब्ल्यूएचओ) ने लोगों से इसका उपयोग न करने की सलाह भी है।

डब्ल्यूएचओ ने अपनी मेडिकल प्रोडक्ट रिपोर्ट ( Medical Product Report) में कहा है कि प्रयोगशाला में हुई जांच के दौरान मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के खांसी और कोल्ड सिरप में अत्यधिक मात्रा में डायथिलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) और एथिलीन ग्लाइकोल (Ethylene Glycol) पाया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

सभी चार सिरप प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Cofexmalin Baby Cough Syrup), मैकॉफ़ बेबी कफ सिरप (Macoff Baby Cough Syrup) और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) भारत के हरियाणा में स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल (Maiden Pharmaceutical) द्वारा निर्मित है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कंपनी ने आज तक इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी है। चार उत्पादों के नमूनों का प्रयोगशाला विश्लेषण इस बात की पुष्टि करता है कि उनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई है। डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol and Ethylene Glycol) का सेवन घातक साबित हो सकता है। इसके प्रभाव से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब करने में असमर्थता, सिरदर्द, बदली हुई मानसिक स्थिति और गुर्दे की समस्याएं हो सकती हैं और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।

Tags

Next Story