सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ने के लिए 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी', लॉन्च किया कैंपेन

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना से लड़ने के लिए मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी,  लॉन्च किया कैंपेन
X
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए हमने इस मुहिम का नाम 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' रखा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि हम कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 15 सितंबर से एक मुहिम शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है जो भी अपने महाराष्ट्र से प्यार करता है, वैसे सारे लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र हमारा परिवार है, इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए हमने इस मुहिम का नाम 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' रखा है। मास्क ही हमारा ब्लैक बेल्ट है, यही हमे सुरक्षित रखेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 10 लाख 37 हजार 765 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 2 लाख 79 हजार 768 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 7 लाख 28 हजार 512 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 29 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं देश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 94,372 नए केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1114 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 47,54,357 हो गयी है। जिसमें 9,73,175 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 37,02,596 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 78,586 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story