India Nepal Dispute : नेपाल के नए नक्शे को लेकर भारत का दो टूक जवाब, हमें यह मंजूर नहीं

नेपाल की संसद से कालापानी, धारचूला और लिपुलेख के नए नक्शे को मिली मंजूरी के बाद भारत ने दो टूक जवाब दिया है। भारत ने कहा कि यह मंजूर नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की संसद से नए नक्शे को मिली मंजूरी के बाद भारत ने साफ कहा कि वो एक लंबित सीमा विवाद का मामला है। जो दोनों देशों के साथ समाधान से निकाला जाता है । यह हमारी वर्तमान समाज का भी उल्लंघन है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जवाब देते हुए कहा कि हमने नेपाल के द्वारा नए मैप में बदलाव करने और कुछ भारतीय क्षेत्र को अपने इलाके में शामिल करने के बारे में जानकारी मिली। संविधान संशोधन विधेयक वहां से संसद द्वारा पारित किया गया। हमने पहले ही इस मामले में अपनी स्थिति को साफ कर दिया है कि वह तीनों इलाके भारत को है।
जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल की संसद में नए नक्शे को लेकर संशोधन बिल पेश किया गया था। जहां पर 275 सदस्य वाली नेपाल संसद में 258 विधायकों ने इस के बिल में पक्ष में वोट डाले। जिसके बाद इस नए नक्शे को जारी कर दिया गया। जिसमें कालापानी, धारचूला और लिपुलेख को जोड़ा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS