भारत और नेपाल संबंध सुधारने की करेंगे कोशिश, जल्दी शुरू होगी सचिव स्तर की बातचीत

भारत और नेपाल संबंध सुधारने की करेंगे कोशिश, जल्दी शुरू होगी सचिव स्तर की बातचीत
X
भारत और नेपाल के संबंधों में सुधार लाने के लिए जल्दी ही सचिव स्तर की बातचीत शुरू हो सकती है। बता दें कि इसी सिलसिले में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल के दौरे पर हैं।

भारत और नेपाल के संबंधों में सुधार लाने के लिए जल्दी ही सचिव स्तर की बातचीत शुरू हो सकती है। बता दें कि इसी सिलसिले में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल के दौरे पर हैं। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान नरवणे जनरल रैंकी की मानद रैंक से भी सम्मानित किए जाएंगे।

5 नवंबर को करेंगे मुलाकात

जानकारी मिल रही है कि नरवणे 5 नवंबर को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी ये मीटिंग काफी महत्वपूर्ण होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और नेपाल के बीच सचिव स्तर की बातचीत भी शुरू हो सकती है।

भारत के आलोचक उपप्रधानमंत्री को हटाया

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे से पहले नेपाल के उपप्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल को रक्षा मंत्रालय से हटा दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि ओली की सरकार में ईश्वर पोखरेल भारत के सबसे बड़े आलोचक हैं। वो नहीं चाहते थे कि नेपाल नरवणे की मेजबानी करे। अब उनको हटाने के बाद ओली ही रक्षा मंत्रालय संभाल रहे हैं। इसके बाद इसी हफ्ते नरवणे से उनकी मुलाकात भी होने वाली है।

Tags

Next Story