अब कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय विदेश मंत्री और अशोक चव्हाण, ट्वीट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना महमारी (Corona pandemic) का प्रकोप लगातार जारी हैं। इस बीच अब तक कई नेताओं के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की खबरे सामने आ चुकी है। लेकिन अब इस लिस्ट में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) का भी नाम शामिल हो गया है।
Have tested Covid positive.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 27, 2022
Urge all those who have come in recent contact to take suitable precautions.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जयशंकर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैं कोरोना से संक्रमित होने के बाद सभी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराएं। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कोरोना की चपेट में आ गए। उन्होंने मराठी भाषा (Marathi Language) में एक ट्वीट किया।
माझी कोरोना चाचणी पॉझिटिव्ह आली आहे. संपर्कात आलेल्यांनी कृपया काळजी घ्यावी.
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) January 27, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है। संपर्क में रहने वालों को सावधान रहना चाहिए। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 286384 नए मामले सामने आए हैं जबकि 573 लोगों की मौत हुई है। और 306357 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। वही इस समय कोरोना के 2202472 एक्टिव केस (Active Cases) हैं। अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 मिलियन (4 करोड़) को पार कर गई है। वही दैनिक संक्रमण दर (Daily Infection Rate) 19.59 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS