अब दिल्ली के IGI और जेवर एयरपोर्ट तक के सफर में लगेगा 1 घंटे का समय, तैयार हुआ हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव

अब दिल्ली के IGI और जेवर एयरपोर्ट तक के सफर में लगेगा 1 घंटे का समय, तैयार हुआ हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव
X
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(ndira Gandhi International Airport) को ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(Noida International Airport) से जोड़ने के लिए 72 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर(High-Speed Corridor) का प्रस्ताव तैयार किया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(ndira Gandhi International Airport) को ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(Noida International Airport) से जोड़ने के लिए 72 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर(High-Speed Corridor) का प्रस्ताव तैयार किया है। यह दूरी एक घंटे में तय की जाएगी। दोनों हवाई अड्डों के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी( Metro Connectivity) दो चरणों में पूरी की जाएगी।

जेवर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(New Delhi Railway Station) के बीच 13 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके बाद यह कॉरिडोर आईजीआई (Corridor IGI) पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मौजूदा ट्रैक से अलग ट्रैक बनाया जाएगा, जिस पर हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी, जिसकी स्पीड 120 किमी होगी। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है, 2024 तक नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को पूरा करने का लक्ष्य है।

इस बीच नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यिदा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि इसके लिए एक यातायात सर्वेक्षण भी किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर ( metro Corridor ) बनेगा, जिस पर करीब 12-13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

अरुणवीर सिंह ने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर दो चरणों में बनेगा। 35 किलोमीटर लंबा पहला चरण भूमिगत (अंडरग्राउंड) और एलिवेटेड दोनों होगा। इसका नोएडा एयरपोर्ट एक्वा लाइन पर नॉलेज पार्क 2 के पास कनेक्शन होगा। इस कॉरिडोर पर नॉलेज पार्क 2 तक सात स्टेशन होंगे और इंटरचेंज होगा। इसके बाद मेट्रो लिंग के दूसरे चरण का काम शुरू हो जाएगा।

दूसरा चरण 37 किमी लंबा होगा और नॉलेज पार्क 2 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) तक बनाया जाएगा। यह रूट नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर चलेगा। इसमें न्यू अशोक नगर और यमुना बैंक स्टेशन होंगे। अरुणवीर सिंह ने आगे कहा कि जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को हरियाणा के गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा।

ताकि दूसरे राज्यों के लोग आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकें, जिसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही अरुणवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली के सराय काले खां से हाई स्पीड बुलेट ट्रेन(Speed Bullet Train) जो 22 मिनट में जेवर एयरपोर्ट(Rapid Railway Jewar) पहुंचेगी साथ ही रैपिड रेलवे जेवर से मथुरा के लिए रूट बनाया गया है। जिस पर जल्द ही काम शुरू कर हो जाएगा।

Tags

Next Story