75वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने इजराइल के लोगों को दी शुभकामनाएं, कहा- दोनों देशों के संबंधों का इतिहास बहुत पुराना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इजराइल (Israel) के नागरिकों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों (इजरायल और भारत संबंध) के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी ने इजराइल को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस्राइल के 75वें स्वतंत्रता दिवस ( 75th Independence Day) के अवसर पर भारत सरकार और सभी भारतीयों की ओर से मैं अपने सभी इस्राइली मित्रों को हार्दिक बधाई देता हूं।
मैं इज़राइल के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार और सभी भारतीयों की तरफ़ से सभी इजराइल के मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हम अपने राजनयिक संबंधों की तीसरी वर्षगांठ भी मना रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/s3irj3dg0m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2022
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-इजरायल (India-Israel) के राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए कहा कि यह अध्याय भले ही नया है लेकिन दोनों देशों के संबंधों का इतिहास बहुत पुराना है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS