देश में कोरोना का प्रकोप जारी, दिल्ली समेत इन राज्यों ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले में लगातर वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा है कि एक्टिव केस (Active Cases) के मामले में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, 4 सप्ताह में एशिया से वैश्विक योगदान में भी वृद्धि देखी गई है। राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश 'चिंता के राज्यों' में से हैं। हमने इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल (Central Health Team) भेजे हैं और स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में मौतों में काफी कमी आई है। दूसरी लहर के दौरान टीकाकृत जनसंख्या 2 प्रतिशत थी, अब तीसरी लहर के दौरान टीकाकृत जनसंख्या 72 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस समय दुनिया में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है। पिछले 1 हफ्ते में रोजाना 29 लाख केस दर्ज किए गए।
पिछले 4 हफ्तों में अफ्रीका में कोविड के मामले कम हो रहे हैं। एशिया में कोविड के मामले बढ़े हैं. यूरोप में भी मामले कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'भारत में फिलहाल करीब 19 लाख एक्टिव केस हैं, पिछले एक हफ्ते में रोजाना करीब 2,71,000 केस दर्ज हो रहे हैं। सकारात्मकता दर 16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज किए गए। 1 जनवरी को केवल 22,000 मामले दर्ज किए गए थे। राजेश भूषण ने आगे कहा कि केरल में पॉजिटिविटी रेट 32 फीसदी है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 30 फीसदी और उत्तर प्रदेश में यह 6 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 13 राज्यों में 10-50 हजार एक्टिव केस हैं।
उन्होंने कहा, ''पिछले 4 दिनों में रोजाना के कोविड टेस्ट ( covid Test) में लगातार इजाफा किया गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 19 लाख टेस्ट किए गए हैं। महाराष्ट्र में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है। कर्नाटक में पॉजिटिविटी 4 हफ्ते पहले 0.5 फीसदी थी जो अब 15 फीसदी हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS