भारत-पाक सीमा पर BSF को मिली बड़ी सफलता, 3 किलो हेरोइन और चाइनीज पिस्टल बरामद

भारत-पाक सीमा पर BSF को मिली बड़ी सफलता, 3 किलो हेरोइन और चाइनीज पिस्टल बरामद
X
भारतीय सीमा के पास पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की एक टीम ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है साथ ही यहां से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद किया है।

पाकिस्तान (pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वह हर समय इसी प्रयास में लगा रहता है कि भारत में किसी भी तरह से अशांति का माहौल पैदा किया जा सके। लेकिन भारतीय सेना (indain army) हमेशा पाक के मंसूबों पर पानी फेर देती है। इसी तरह की एक नापाक हरकत फिर से सामने आई है। भारत और पाकिस्तान की सीमा (pakistan border) के निकट फिरोजपुर सेक्टर (ferozpur sector) में बीती रात यानि 9 और 10 फरवरी की रात को 3 किलो हेरोइन,1 चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन को बीएसएफ (bsf) की टीम ने बरामद किया है।

वहीं इससे पहले बीते बुधवार की रात को करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर (gurdaspur) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को गोलीबारी कर खदेड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, बताया गया कि पंजाब के गुरदासपुर (gurdaspur) में बीएसएफ (bsf) के जवान गश्त कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को आते हुए देखा। ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस मुड़ गया। इस पूरे घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उस ड्रोन को तलाश करने के निर्देश दिए हैं।

गणतंत्र दिवस (republic day) के अवसर पर भी ऐसी ही एक हरकत को नाकाम कर दिया गया था। बीएसएफ ने 26 जनवरी की सुबह फिरोजपुर जिले से ही 3 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। इस हेरोइन की कीमत करोड़ों में थी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो भारत नहीं भेजी गई थी।

Tags

Next Story