India-Pakistan Border: अब पाकिस्तान बॉर्डर पर इस ड्रोन से सुरंग का लगेगा पता, घुसपैठियों पर नकेल कसेगी

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकियों द्वारा लगातार घुसपैठ की कोशिश की जाती है। इसके लिए पाकिस्तानी घुसपैठिए अक्सर सुरंग का इस्तेमाल किया करते हैं। भारत के सीमा सुरक्षा बलों ने घुसपैठ को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए जवानों ने जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरंगों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए पहली बार रडार लगे ड्रोन तैनात किए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बॉर्डर पर स्वदेश निर्मित तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई भी आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसने में सक्षम नहीं हो।
रेडियो तरंगों से पता चलेगी सुरंगों की मौजूदगी
इन सुरंगों का उपयोग नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए भी किया जाता है। बीएसएफ के जवानों ने पिछले तीन वर्षों में जम्मू कश्मीर में पांच सुरंगों का पता लगाया है। इनमें से दो सीमा-पार सुरंगों का पता 2020 और 2021 में लगाया गया था। जबकि एक सुरंग पिछले साल मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि तैनात किए जा रहे रडार ड्रोन एक भारतीय निर्माता कंपनी के द्वारा विकसित किए गए हैं। यह रडार ड्रोन सुरंगों की मौजूदगी का पता लगाने के साथ-साथ उनकी लंबाई का भी पता लगाया जाएगा। इससे सैनिकों को देश की रक्षा करने में काफी मदद मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS