गुरू नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण चाहता है भारत

भारत सरकार करतारपुर कॉरिडोर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए कोशिश में जुट गई है। सरकार चाहती है कि गुरू नानक देव की 550वीं जन्मशती से पहले करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हो जाए और श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाए। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भी निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस मामले में भारत सरकार ने अपनी ओर से 31 अक्टूबर को अंतिम तिथि रखी है। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत करतारपुर साहिब कॉरिडोर परियोजना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और तेजी से इसका काम पूरा करना चाहता है।
सूत्रों के मुताबिक भारत काफी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत विशेष अवसरों पर 10,000 श्रद्धालुओं और प्रतिदन 5000 श्रद्धालुओं को पूरा करने के लिए सभी मौसम की सुविधाओं का निर्माण कर रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 25 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरूद्वारा ननकाना साहिब (पाकिस्तान में) आमंत्रित किया है और उम्मीद है कि वह इसे स्वीकार करेंगे। हम गुरू नानक देव जी के दर्शन का पालन करते हैं, हमारा मानना है कि यह दोनों देशों की सरकार के लिए अच्छा माहौल बनाने का सुनहरा अवसर है।
Sources: Govt is keen that the #KartarpurCorridor should be completed on both sides by 550th anniversary of Guru Nanak Dev Ji. India looking forward with high expectations. India is creating all-weather facility to cater to 10,000 pilgrims on special occasions&5000 pilgrims daily https://t.co/hl04kY56KU
— ANI (@ANI) July 12, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS