PM मोदी ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, 75 हजार युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर

PM मोदी ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, 75 हजार युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने युवाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा (Diwali Gift) दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर 'रोजगार मेले' की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने युवाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा (Diwali Gift) दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर 'रोजगार मेले' की शुरुआत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75,000 नव नियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर (Offer Letter) यानी नियुक्ति पत्र सौंपा।

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑफर लेटर पाने वाले नए भर्ती हुए युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी (Government Job) कोई सेवा नहीं है, बल्कि पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करने और देश के लिए काम करने का अवसर है। मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है।

देश में पिछले 8 साल से रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज इससे एक और कड़ी जुड़ गई है, यह कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। इस रोजगार मेले का मकसद अगले एक साल में देशभर में 10 लाख सरकारी पदों को अगले एक साल में भर्ती करना है। इसके तहत हर महीने 75,000 से ज्यादा योग्य लोगों की भर्ती की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार के कई नए अवसर पैदा हो रहे हैं। आज वाहनों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, रक्षा उपकरण, कई क्षेत्रों में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही मजदूरों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लक्ष्य के साथ चल रही है। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे विकास कार्य स्थानीय युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं की क्षमता को पूरी दुनिया में स्थापित किया है। साल 2014 तक जहां देश में महज कुछ सौ स्टार्ट-अप थे, आज यह संख्या 80 हजार को पार कर गई है। 21वीं सदी में देश का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने कहा कि आज देश कई मायनों में एक बड़े आयातक से एक बहुत बड़े निर्यातक के रूप में आ रहा है।

ऐसे कई सेक्टर हैं जिनमें भारत आज ग्लोबल हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन का एक और उदाहरण हमारे खादी और ग्रामोद्योग हैं। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग ने एक लाख करोड़ रुपये को पार किया है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है।

Tags

Next Story