SCO Summit 2022: एससीओ सम्मेलन के लिए आज समरकंद पहुंचेंगे PM मोदी, जानिए क्या होगा इस बार समिट का एजेंडा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 और 16 सितंबर (यानी आज और कल) को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शाम को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। शिखर सम्मेलन इस साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित किया जा रहा हैं। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) भी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी आज देर शाम को समरकंद पहुंचेंगे। वहीं रूस के क्रेमलिन ने दावा किया है कि इस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और पुतिन के बीच बैठक हो सकती है। इस दौरान दोनों के बीच व्यापार समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर चर्चा होने की सकती है। रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। समरकंद में व्लादिमीर पुतिन के अलावा पीएम मोदी ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से भी मुलाकात करेंगे।
ईरान के राष्ट्रपति पुतिन और एर्दोगन से भी मुलाकात करेंगे। यह भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। लेकिन इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि पीएम मोदी को आज शाम समरकंद पहुंचना है और उन्हें कल शाम को वहां से लौटना है। ऐसे में वह शुक्रवार को ही इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसलिए चीन के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
विदेश मंत्रालय की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने यह भी जानकारी दी है कि पीएम मोदी देर शाम समरकंद पहुंचेंगे। वह करीब 24 घंटे वहां रहेंगे और सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बैठक के दौरान रणनीतिक स्थिरता, एशिया-प्रशांत क्षेत्र (Asia-Pacific Region) की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र और जी -20 सदस्य राज्यों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रूसी आधिकारिक समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, राष्ट्रपति के सहायक, यूरी उशाकोव ने कहा, "मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे पर भी चर्चा की जाएगी और दोनों पक्ष रणनीतिक स्थिरता, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र जैसे बड़े बहुपक्षीय संगठनों पर चर्चा करेंगे। और साथ ही G-20 और SCO सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS