Digital India : पहली बार डेबिट कार्ड के बजाए यूपीआई से हुए अधिक भुगतान, विश्व में 44वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत भुगतान में इतिहास रच दिया है। देश में पहली बार डेबिट कार्ड (Debit Card) के मुकाबले यूपीआई (UPI) से अधिक भुगतान हुआ है। जिसकी बदौलत डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत भारत ने वैश्विक परिदृश्य में लंबी छलांग लगायी है। देश की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में 4 पायदान का सुधार हुआ है। जिसके बाद डिजिटल भुगतान में भारत 44वें स्थान पर आ गया है।
डिजिटल इंडिया की सफलता को लेकर भारत सरकार की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक भारत में यूपीआई से लेनदेन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। देश में पहली बार डेबिट कार्ड के मुकाबले यूपीआई से भुगतान किया गया है। 2018-19 में डेबिट कार्ड से 4.41 अरब का भुगतान हुआ है। जबकि यूपीआई के जरिए 5.35 अरब का भुगतान किया गया है। यानि की 2018-19 में यूपीआई से करीब 1 अरब का भुगतान ज्यादा हुआ है।
यूपीआई से लेनदेन बढ़ रहा
देश में यूपीआई के जरिए लगातार लेनदेन बढ़ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक यूपीआई के जरिये अक्टूबर 2019 में 1.15 अरब रुपये का लेनदेन किया गया है। जबकि सितंबर में यह लेनदेन 96 करोड़ रुपये के करीब रहा था।
चार पायदान की लगायी छलांग
आईएमडी (Institute for Management Development) की तरफ से विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें भारत ने चार पायदान की छलांग लगायी है। आंकड़ों के मुताबिक 2018 में भारत का डिजिटल भुगतान के मामले में 48वीं रैंकिंग थी। लेकिन 2019 में चार स्थान की छलांग के साथ भारत अब 44वें स्थान पर आ गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS