भारत ने चीन की मांग को किया खारिज, पूर्वी लद्दाख के फिंगर एरिया में पीछे नहीं हटेगी भारतीय सेना

भारत ने चीन की मांग को किया खारिज, पूर्वी लद्दाख के फिंगर एरिया में पीछे नहीं हटेगी भारतीय सेना
X
पूर्वी लद्दाख का फिंगर क्षेत्र पिछले तीन महीनों से विवादों में घिरा हुआ है। इस बीच, केंद्र सरकार ने चीनी मांग को ठुकरा दिया और कहा कि हमारी सेना पूर्वी लद्दाख के फिंगर एरिया में पीछे नहीं हटेगी।

पूर्वी लद्दाख का फिंगर क्षेत्र पिछले तीन महीनों से विवादों में घिरा हुआ है। इस बीच, केंद्र सरकार ने चीनी मांग को ठुकरा दिया और कहा कि हमारी सेना पूर्वी लद्दाख के फिंगर एरिया में पीछे नहीं हटेगी। चीन की मांग थी कि दोनों सेनाएं समान दूरी तक पीछे हटें।

दरअसल, चीन का कहना था कि फिंगर एरिया के पैंगोंग शो इलाके में भारत की सेना और चीनी सेना दोनों समान दूरी पीछे हटें। जिसे केंद्र सरकार ने चीन की नई साजिश समझकर चीन के इस मांग को ठुकरा दिया है।

इस मांग को लेकर सरकारी सूत्रों का कहना है कि चीन के इस मांग में नई साजिश यानी पैंगोंग शो इलाके में जमीन पर कब्जा करने की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने चीन की मांग को खारिज कर दिया है। हालांकि इस बात पर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिंगर एरिया में विवाद को निपटाने के लिए, चीनी पक्ष ने सुझाव दिया कि दोनों देशों की सेनाएं समान दूरी पर पीछे हटें हैं और बफर जोन तैयार केरें। सूत्रों ने कहा कि चीन ने यह प्रस्ताव इसलिए किया है क्योंकि भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चीनी सेना को फिंगर फोर और फिंगर फाइव क्षेत्रों को पूरी तरह से खाली कर देना चाहिए और सिरिजाप क्षेत्र में यथास्थिति बहाल करनी चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले तीन महीने से भारत और चीन सेना दोनों एक-दूसरे के सामने खड़ी है। चीन अपने सुझाव के तहत कई इलाकों में अपनी सेना को तैनात कर रखा हुआ है। शिनजियांग इलाके में सैन्य अभ्यास के नाम पर चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के कई इलाकों में घुसपैठ कर ली।

Tags

Next Story