Coronavirus: देश में कोरोना के नए केसों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई, पढ़ें पूरा अपडेट

भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार होने वाली बढ़ोतरी अब कम होने लगी है। लगातार चार हफ्ते हुई कोरोना के केसों में तेजी अब रविवार को धीमी हो गई है। देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के केसों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के केसों में कमी की वजह दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट है।
देश में 9 से 15 मई के बीच कोरोना वायरस के करीब 18 हजार 500 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इससे पहले 2 से 8 मई के बीच करीब 23 हजार नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए थे। देश में बीते हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।पिछले हफ्ते जहां 20 मौतें हुई थीं, वहीं इस हफ्ते कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 34 रहा है। दिल्ली में 16 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि 21 से 27 फरवरी के बाद से दिल्ली में मौतों का सबसे हाई साप्ताहिक आंकड़ा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 15 मई के बीचे कोविक के ताजा मामलों में 37 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हजार से अधिक केस दर्ज
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2202 केस दर्ज किए गए हैं। जबिक एक दिन में 27 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके अलावा 2250 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17 हजार 317 रह गई है। वहीं देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.59 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS