भारत ने अभी भी उर्वरकों, तेल और अनाज की कीमतों को नियंत्रण में रखा है: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने रविवार को ईंधन (Fuel) और लगभग सभी खाद्य पदार्थों के साथ-साथ उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए पूरी दुनिया (All World) में ईंधन और लगभग सभी खाद्य पदार्थों के साथ-साथ उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
मुद्रास्फीति की वजह से दुनिया समस्याओं का सामना कर रही है। भारत ने अभी भी उर्वरकों, तेल और अनाज की कीमतों को नियंत्रण में रखा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम हर दिन हर चीज की निगरानी कर रहे हैं। और नीतिगत हस्तक्षेप के अनुसार सामान को नियंत्रण (विनियमित) करते हैं। यूक्रेन संकट के बाद ईंधन की कीमतें तेजी से बढ़ीं, इसके बावजूद सरकार ने इसे नियंत्रण में रखने की कोशिश की है। हमने यह अंतरराज्यीय नहीं बनाया है, यह राजनीति नहीं है।
The prices of fuel & almost all edibles, as well as fertilizers, have hiked in the whole world in view of the international condition. The world is facing problems due to inflation; India has still kept the prices of fertilizers, oil, grain, in check: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/cxtkCOky3n
— ANI (@ANI) March 27, 2022
चुनाव हारने के बाद विपक्ष हताश है
चुनाव दर चुनाव हारने के लिए विपक्ष की हताशा है कि वे चुनाव खत्म होने का हवाला देकर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए हम पर आरोप लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और क्यों बढ़ाया, अगर यह सिर्फ चुनाव के लिए थी तो क्यों इस योजना को और आगे बढ़ाया जाता।
पेट्रोल पर 50 और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते छह दिन में देश में आज पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) के दाम पांच बार बढ़ें हैं। तेल कंपनियों ने आज एक लीटर पेट्रोल पर 50 पैसे और एक लीटर डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 99.11 रुपये डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS