125th Subhas Chandra Bose Jayanti : पीएम मोदी आज करेंगे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण

125th Subhas Chandra Bose Jayanti : पीएम मोदी आज करेंगे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
X
नेताजी के नाम से मशहूर आदरणीय स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट पर महान सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण करेंगे।

नेताजी के नाम से मशहूर आदरणीय स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट पर महान सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट (India Gate) पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की मूर्ति लगाई जाएगी।

लेकिन जब तक वह प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी। सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उस छत्र में स्थापित की जाएगी जहां पहले जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी। 1968 में जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटा दिया गया था, तब से यह छत्र खाली पड़ी है। होलोग्राफिक एक प्रकार की डिजिटल तकनीक (Digital Technology) है। यह प्रोजेक्टर की तरह काम करता है, जिसमें किसी भी चीज को 3D शेप दिया जा सकता है।

यह तकनीक ऐसा महसूस कराती है जैसे आपके सामने जो चीज है वह असली है। पीएम मोदी आज शाम 6 बजे नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत में ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट स्थापित की जाएगी। यह नेताजी के प्रति भारत के आभार का प्रतीक होगा।

Tags

Next Story