Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश से आधा भारत जलमग्न, हिमाचल-गुजरात और दिल्ली में 35 लाेग मरे

Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश से आधा भारत जलमग्न, हिमाचल-गुजरात और दिल्ली में 35 लाेग मरे
X
देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई राज्याें में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिसकी वजह से गुजरात (Gujarat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में एक हफ्ते में 35 मौतें हो चुकी हैं। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें पूरा अपडेट...

लगातार हो रही बारिश से आधा हिंदुस्तान (Hindustan) त्राहिमाम है, लेकिन सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात (Gujrat) का है। राज्य के ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है और नदी-नाले इस समय उफान पर चल रहे हैं। सबसे बुरा हाल सौराष्ट्र (Saurashtra Nes) और दक्षिण गुजरात (South Gujrat) का है, जहां शहर से लेकर गांव तक डूबे हुए हैं। सौराष्ट्र के जूनागढ़ (Junagadh) और जामनगर (Jamnagar) लगभग पूरी तरह डूब चुके हैं। इनदोनों शहरों के अधिकतर इलाकों में पानी भरा हुआ है, सड़कें जलमग्न हो गई हैं और घरों में पानी घुस आया है। दक्षिण गुजरात के नवसारी (Navsari) शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 से 9 इंच बारिश हुई। हालात को देखते हुए प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) के साथ बैठक की और आपदाग्रस्त इलाको में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम तैनात की। वहीं, दिल्ली (Delhi) में एक ऑटोरिक्शा चालक बारिश के पानी की वजह से ड्रेनेज में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

गुजरात में गांधीधाम रेलवे स्टेशन बारिश के कारण जलमग्न

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, शनिवार को भी गुजरात में भारी बारिश के संकेत मिले हैं। दक्षिण गुजरात में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai National Highway) पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के कारण जूनागढ़ के ज्यादातर हिस्सों में पानी भर गया है। शहर के रिहाइशी इलाकों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने जूनागढ़ के लिए आज भी रेड अलर्ट घोषित किया है। कच्छ इलाके का गांधीधाम रेलवे स्टेशन (Gandhidham Railway Station) बारिश के पानी में डूब चुका है। अब तक गुजरात में बाढ़ के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में हाे रही लगातार बारिश

महाराष्ट्र में भी इस समय तेज बारिश हो रही है। राज्य की राजधानी मुंबई समेत ठाणे, पालघर और कोंकण इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। कुछ दिन पहले हुई मूसलाधार की वजह से मु्ंबई के ज्यादातर इलाके डूब गए थे। इसकाे लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) ने पार्टी के मुखपत्र सामना में इसका जिक्र भी किया था। तेज बारिश के कारण लोनावला का भुशी डैम भी पानी से लबालब भर गया है।

बाढ़ और भूस्खलन से हिमाचल में 24 लोगों की मौत

मानसून के सक्रिय होते ही हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति आ गई। तेज बारिश और लैंडस्लाइड के कारण राज्य में अब तक 24 मौतें हो चुकी हैं। एनडीआरएफ द्वारा कई पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है।

राजस्थान के 68 बांध पानी से भरे

राजस्थान में मानसून की शुरूआत में ही पूरे राज्य में पानी-पानी नजर आने लगा। राज्य के 68 बांध पूरी तरह से भर गए, जिसमें 22 बड़े बांध शामिल हैं। पहले बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से शहर पानी में डूबे और अब मानसून तबाही मचा रहा है।

उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ मार्ग बंद

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसके कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद करना पड़ा। फिलहाल हाईवे अथॉरिटी मलबा हटाने में लगा हुआ है।

तेज बारिश के कारण बिहार में अस्पताल डूबा

बिहार (Bihar) के भी कई जिलों में इस समय तेज बारिश हो रही है। राेहतास (Rohtas) जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram) में तेज बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। शहर में स्थित सदर अस्पताल में भी पानी घुस आया है। जिले से गुजरने वाली सोन नदी (Son river) में 25 से ज्यादा ट्रक नदी के अंदर फंसे हुए हैं। सभी ट्रक बालू निकालने नदी में गए हुए थे, लेकिन अचानक पानी बढ़ने के कारण फंस गए। बता दें कि इंद्रपुरी बांध से छोड़े गए पानी के कारण सोन नदी में जलस्तर बढ़ गया है।

Also read: राजधानी दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags

Next Story