Agni 4: 4000 KM दूरी तक दुश्मन को मार गिराने वाली अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Agni 4: 4000 KM दूरी तक दुश्मन को मार गिराने वाली अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
X
ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का सफल परीक्षण किया।

भारत ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का सफल परीक्षण किया। जो 4 हजार किलोमीटर तक दुश्मन को निशाना बना सकती है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का एक सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण 6 जून को लगभग 7 बजकर 30 मिनट एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप ओडिशा से किया गया। अग्नि 4 मिसाइल का परीक्षण ट्रेनिंग लॉन्च के लिए किया गया।

Tags

Next Story