भारत और चीन के बीच 14 घंटे चली कोर कमांडरों की बातचीत, भारतीय सेना ने कहा अप्रैल-मई वाली पोजिशन पर वापस जाए चीनी सेना

भारत और चीन के बीच 14 घंटे चली कोर कमांडरों की बातचीत, भारतीय सेना ने कहा अप्रैल-मई वाली पोजिशन पर वापस जाए चीनी सेना
X
भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की बातचीत 14 घंटे तक चली। इस दौरान भारत ने चीन को अप्रैल-मई पोजिशन पर लौटने की बात कही।

भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की बातचीत 14 घंटे तक चली। इस दौरान भारत ने चीन को अप्रैल-मई पोजिशन पर लौटने की बात कही। जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई वाले टकराव बिंदुओं पर तनाव कम करने को लेकर चर्चा की गई है।

चीन ने कहा पोस्टों को खाली करें

इस दौरान चीन ने भी भारत के समक्ष अपनी मांग रखी। चीन ने कहा कि भारत ने 29 अगस्त के बाद जिन पोस्टों पर कब्जा किया है, उसे खाली कर दे। वहीं भारत ने भी चीनी सेना को अप्रैल-मई वाली पोजिशन पर लौट जाने की बात कही।

इस दौरान भारतीय सेना ने चीन के तरफ से बढ़ रहे तनावों को भी कम करने की बात कही। बता दें कि यह बातचीत भारत के चुशूल सेक्टर में सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई थी, जबकि ये वार्ता रात के 11 बजे खत्म हुई।

ये थी छठी दौर की वार्ता

बता दें कि इससे पहले पांच बार भारत और चीन के बीच बातचीत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, चौथे दौर और पांचवे दौर की बातचीत क्रमश: 15 घंटे और 11 घंटे तक चली थी।

चौथे दौर की वार्ता 14 जुलाई को हुई थी, जबकि पांचवे दौर की वार्ता 2 अगस्त को हुई थी। इसके अलावा छठे दौर की वार्ता में खास बात ये रही कि इस बातचीत में लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह को भी शामिल किया गया।

Tags

Next Story