Russia Ukraine War : सरकार ने की ऑपरेशन गंगा में कवायद तेज, आज स्पेशल उड़ानों के जरिए भारत पहुंचे 700 से ज्यादा भारतीय नागरिक

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के जंग जारी है। इसी दौरान यूक्रेन में फसे भारतीय नागरिकों (Indian citizens) की वतन वापसी के लिए भारत सरकार (Government of India) ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को 700 से ज्यादा भारतीयों को चार विमानों के जरिए अपने देश वापस लाया गया। 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा, जबकि एक अन्य विमान 154 भारतीय नागरिकों को लेकर स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा (Indira Gandhi Airport) पर पहुंचा।
Delhi | A special flight, carrying 183 Indian nationals from #Ukraine, arrives in the national capital from Budapest in Hungary#OperationGanga pic.twitter.com/bpCd0uWBlf
— ANI (@ANI) March 6, 2022
इसके अलावा एक विशेष विमान 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा। इन तीनों के अलावा आज सुबह करीब 7 बजे भारतीय वायुसेना का एक विमान भी यूक्रेन से उड़ान भरकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। जिसमें 210 भारतीय सवार थे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
Indian Air Force flight carrying 210 Indians evacuated from Ukraine arrives at Hindan airbase near Delhi from Bucharest, Romania. pic.twitter.com/CZAXHIuGcF
— ANI (@ANI) March 6, 2022
बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नियमित रूप से उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करते रहे हैं। इससे पहले शनिवार को विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 13,300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर छोड़ चुके हैं और सरकार का मुख्य ध्यान सूमी क्षेत्र से नागरिकों को निकालने पर है क्योंकि यह जारी हिंसा और परिवहन की कमी के बीच चुनौतीपूर्ण है। सरकार ने यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से लगे पांच पड़ोसी देशों में भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया में समन्वय और निगरानी के लिए 'विशेष दूत' भी तैनात किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS