Coronavirus : भारत संक्रमण के मामले में 12 दिन में चीन को पीछे छोड़ देगा

कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ते मामलो ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि मई माह में संक्रमण में जो तेजी आई है वह अगर बरकरार रही तो अगले 12 दिनों या 20 मई तक भारत कोरोना संक्रमण के मामले मे चीन को पीछे छोड़ देगा।
बतादें कि 3 मई से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 2500 से ज्यादा है। मई की शुरुआत में देश में कोरोना मरीजों के दोगुना होने का दर 15 दिन था। लेकिन अब संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है और पिछले 3 दिनों से रोजाना 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसके चलते अब दोगुना होने की दर 15 दिन से घटकर 10.2 दिन हो गई है। भारत में इस समय कुल कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 56,342 हो गई है जबकि चीन में अभी तक 82880 केस ही मिले हैं और वहां नए मामले आने तकरीबन बंद हो गए हैं।
मई की शुरुआत से जिस तरह भारत में कोराना का मामला बढ़ रहा है,उसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 मई तक भारत में कोरोना के मामले चीन से ज्यादा हो जाएंगे। यह चिंताजनक स्थिति है। बीते 6 दिनों के आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो 2 मई को देश में कोरोना के 2411 मामले आए थे,जबकि 3 मई को 2487,4 मई को 2573,5 मई को 3875,6 मई को 2680,7 मई को 3561 और 8 मई को 3390 केस सामने आए हैं।
वहीं चीन में पहला केस दिसम्बर में आया था। जनवरी में लॉकडाउन लगाया गया और मार्च में लॉकडाउन हटने लगा। वहां फरवरी में कोराना चरम पर था और इस दौरान कोरोना संक्रमण में वृद्धि दर 1000 से 3000 रोजाना थी। हालांकि 16 फरवरी को 19 हजार केस एक साथ सामने आए थे। लेकिन 18 फरवरी से संक्रमण दर तेजी से गिरावट आई और अब हालात पूरी तरह काबू मे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS