केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- कोविड के बावजूद निर्यात अच्छा, इस साल बनेंगे कई रिकॉर्ड

देश में कोरोना की दूसरी लहर को जहां अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया जा रहा था, वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महामारी के दौरान भी देश में निर्यात अच्छा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल निर्यात के मामले में रिकॉर्ड बनेगा। वे मुंबई में विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम सेवा क्षेत्र पर केंद्रित वाणिज्य मंत्रालय में दो अलग-अलग डिवीजन स्थापित कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सेवा क्षेत्र के लिए ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने कहा कि दुबई एक्सपो निर्यातकों को अपनी पहुंच बढ़ाने में शानदार अवसर प्रदान करता है। ईपीसी से आग्रह करेंगे कि वे वहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक ईपीसी से हमारे मौजूदा एफटीए का अध्ययन करने का आग्रह करेंगे ताकि वह देख सकें कि उनमें अवसर छिपे हैं या नहीं। इससे हमें 2022-23 के लिए काफी अधिक निर्यात लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस साल निर्यात में कई रिकॉर्ड बनेंगे। कोविड के बावजूद भी हमारा निर्यात अच्छा रहा है। इस साल साढ़े चार महीनों के निर्यात के आंकड़े बहुत अच्छे रहे हैं। आगे के दिनों में यह बढ़त और आगे जाएगी।
आज निर्यातकों के साथ निर्यात को लेकर बातचीत हुई। इस साल निर्यात में कई रिकॉर्ड बनेंगे। कोविड के बावजूद भी हमारा निर्यात अच्छा रहा है। इस साल साढ़े चार महीनों के निर्यात के आंकड़े बहुत अच्छे रहे हैं। आगे के दिनों में यह बढ़त और आगे जाएगी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल, मुंबई pic.twitter.com/fO8Z8GMboU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS