Russia Ukraine War: यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा जारी, हिंडन एयरबेस पहुंचे सूमी शहर से 213 भारतीय

Russia Ukraine War: यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा जारी, हिंडन एयरबेस पहुंचे सूमी शहर से 213 भारतीय
X
यूक्रेन के अलग अलग शहरों से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। सूमी शहर से शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीयों का काफिला पहुंचा है।

यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा जारी रखा है। यूक्रेन के अलग अलग शहरों से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। सूमी शहर से शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीयों का काफिला पहुंचा है। भारतीय वायुसेना का विमान इन सभी को सुरक्षित वापस लौटा है। अब तक 16 हजार से ज्यादा भारतीयों को निकाला जा चुका है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे 213 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पहुंचा। वायुसेना का C17 विमान सूमी से छात्रों को लेकर पहुंचा। जहां छात्रों के स्वागत के लिए हिंडन एयरबेस पर खुद केंद्रीय मंत्री केपी गुर्जर मौजूद रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों और ऑपरेशन गंगा को लेकर बयान जारी किया था। पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने बीजेपी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की थी और इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि तीन सप्ताह के भीतर यूक्रेन में फंसे 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। खुद प्रधानमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया।

Tags

Next Story