Russia Ukraine War: यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा जारी, हिंडन एयरबेस पहुंचे सूमी शहर से 213 भारतीय

यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा जारी रखा है। यूक्रेन के अलग अलग शहरों से भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। सूमी शहर से शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीयों का काफिला पहुंचा है। भारतीय वायुसेना का विमान इन सभी को सुरक्षित वापस लौटा है। अब तक 16 हजार से ज्यादा भारतीयों को निकाला जा चुका है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे 213 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पहुंचा। वायुसेना का C17 विमान सूमी से छात्रों को लेकर पहुंचा। जहां छात्रों के स्वागत के लिए हिंडन एयरबेस पर खुद केंद्रीय मंत्री केपी गुर्जर मौजूद रहे।
Indian Air Force aircraft, carrying 213 Indian students who were stranded in Ukraine, arrives at Hindan airbase in Ghaziabad, UP.#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/dvYvRaIewq
— ANI (@ANI) March 11, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों और ऑपरेशन गंगा को लेकर बयान जारी किया था। पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने बीजेपी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की थी और इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि तीन सप्ताह के भीतर यूक्रेन में फंसे 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। खुद प्रधानमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS