चीन के साथ ना ही युद्ध की स्थिति है और ना ही शांति की: वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आज चीन के साथ लगी भारत की उत्तरी सीमाओं पर बनी तनाव की स्थिति को लेकर बयान दिया है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य असहज स्थिति में है। यहां पर ना ही युद्ध की स्थिति है और ना ही शांति बनी हुई है।
वायुसेना के प्रमुख ने राफेल के वायुसेना में शामिल होने की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, चिनूक, अपाचे और अन्य विमानों के वायुसेना के बेड़े के साथ राफेल लड़ाकू विमानों के आने से वायुसेना को मजबूत रणनीतिक क्षमता हासिल हुई है।
हमारे जवान किसी भी संभावित चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वायुसेना किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा, भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में वायुशक्ति हमारी जीत में अहम कारक रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS