LAC पर आज गरजेंगे सुखोई-राफेल फाइटर जेट, चीन की होगी सांसे बंद

LAC पर आज गरजेंगे सुखोई-राफेल फाइटर जेट, चीन की होगी सांसे बंद
X
तवांग झड़प (Tawang clash) के बाद भारतीय वायुसेना एक्शन में आ गई है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) गुरुवार से अगले दो दिन तक युद्धाभ्यास पूर्वोत्तर में चीन सीमा (China border dispute) के पास करेगी।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारतीय-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प (Tawang clash) के बाद भारतीय वायुसेना एक्शन में आ गई है। इस बीच वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश में दो बड़े सैन्य अभ्यास करने का बड़ा फैसला लिया है। इन सबके बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) गुरुवार से (यानी आज) अगले दो दिन तक युद्धाभ्यास पूर्वोत्तर में चीन सीमा (China border dispute) के पास करेगी।

इस युद्धाभ्यास में राफेल, सुखोई समेत देश के लगभग सभी फ्रंटलाइन फाइटर जेट अपना दमखम दिखाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस अभ्यास का मकसद पूर्वोत्तर में भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता और सैन्य तैयारियों का परीक्षण करना है। इसको लेकर वायुसेना ने NOTAM यानी एयरमैन को नोटिस भी जारी किया है। वैसे तो यह युद्धाभ्यास तवांग की घटना से पहले ही तय हो गया था।

ऐसे में इसका तवांग के यांगत्से में हुई झड़प से कोई लेना-देना नहीं है। इस अभ्यास में सुखोई-30MKI, राफेल समेत सभी फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस अभ्यास में भारत के सभी फ्रंटलाइन एयरबेस और कुछ एडवांस लैंडिंग ग्राउंड का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि 9 दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सेना (Indian Air Force) ने चीन के 300 सैनिकों के मंसूबे को नाकाम कर दिया था। इस घटना के पीछे चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसका मौके पर फायदा उठाने के लिए ड्रैगन 9 दिसंबर की रात को पूरी तैयारी के साथ 300 सैनिकों को लेकर ऊपर पहुंच गया। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं (Indian Army) आमने-सामने आ गईं। फिर भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) ने तब जवाबी कार्रवाई की और 300 चीनी सैनिकों (Chinese soldiers) को खदेड़ डाला। इस झड़प में दोनों सेनाओं के कुछ जवान घायल हो गए थे।

Tags

Next Story