भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे 5 दिवसीय यात्रा पर इजरायल के लिए रवाना, पढ़ें पूरी डिटेल

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Indian Army Chief General MM Naravane) आज भारत की रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल (Israel) के लिए रवाना हो गए।
सेना प्रमुख (Army Chief) की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों (India- Israel) के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी दी है।
सेना प्रमुख की यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार द्वारा रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों का पता लगाने के लिए इजरायल की यात्रा के हफ्तों बाद हुई है। बता दें कि इसी साल अगस्त के महीने में तत्कालीन एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने भी इजरायल की यात्रा की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दोनों देशों के बीच समग्र सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इजरायल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।
बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को ध्यान में रखते हुए, भारत और इज़राइल ने मंगलवार को ड्रोन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों और उत्पादों को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एक समझौता किया था।
भारत इजरायल के सैन्य हार्डवेयर का बड़ा खरीदार रहा है। इज़रायल पिछले कुछ वर्षों में भारत को विभिन्न हथियार प्रणालियों, मिसाइलों और मानव रहित हवाई वाहनों की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन लेनदेन काफी हद तक पर्दे के पीछे रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS