भारतीय सेना ने सीमा पर तैनात की बोफोर्स तोपें, भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार

भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन (China) को करारा जवाब देने के लिए अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इंडियन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी सीमाओं के पास तैनाती बढ़ा दी है। भारतीय सेना (Indian Army) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control- एलएसी) पर अग्रिम इलाकों में बोफोर्स तोपों (Bofors guns) की तैनाती कर दी है। आर्मी ने अपने विमानन विंग के एयर फायर पावर को भी मजबूत किया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी ने अपनी विमानन विंग के एयर फायर पावर (Air Fire Power) में हेरान आई ड्रोन, हथियारबंद अटैक हेलीकाप्टर रुद्र (Armed Attack Helicopter Rudra) और ध्रुव (Dhruv) की तैनाती की है। रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने स्वदेशी हल्के हेलीकाप्टर ध्रुव के स्क्वाड्रन को भी वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में तैनात कर दिया है। यही नहीं किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रुद्र लड़ाकू हेलीकाप्टरों (Line of Actual Control) का पहला स्क्वाड्रन (Squadron) भी तैयार किया जा चुका है।
पूर्वी कमान के कमांडर ले जनरल मनोज पांडे (Eastern Command Commander Lt Gen Manoj Pandey) ने कहा कि चीन की पीएलए (PLA) के सालाना प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी इस बार गतिविधियां बढ़ी हैं। चीन (China) ने उसके सैनिकों (soldiers) को सीमावर्ती भीतरी इलाकों में तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत-चीन (India-China) देश एलएसी (LaC) के निकट बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं।
इससे कुछ विवाद पैदा होते रहते हैं। सैन्य तैनाती भी बढ़ाई जा रही है। चीन द्वारा पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) में भूटान (Bhutan) के साथ कूटनीतिक रिश्ते बनाने की कोशिशों से भी भारत (India) में चिंता है। चीन और भूटान (China and Bhutan) में दशकों पुराने सीमा विवाद पर हुए समझौते पर सीधे कुछ न कहते हुए ले. जनरल ने उम्मीद जताई कि यह समझौता सरकारी अधिकारियों (Government Officials) की नजर में होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS