भारतीय सेना में '12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' शामिल, सेनाध्यक्ष बोले- इससे ताकत बढ़ेगी, जानिये खास बातें

भारतीय सेना में आज '12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' शामिल कर लिए गए हैं। मैकेनिकल डिवाइस की तरह काम करने वाले इन शार्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम से नदियों और नहरों समेत तमाम प्रकार की जलीय सतहों पर पुल बनाकर 70 टन तक वजन वाले टैंक ले जाने में आसानी होगी। सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की तरफ़ यह सफल कदम है और इससे इससे सेना की ताकत में इजाफा होगा।
#WATCH Army Chief General MM Naravane speaks during the induction of Short Span Bridging system into the Indian Army. He says "...This bridging system will boost the ability of our mechanised formation, mostly on western front, and operation speed will also increase." pic.twitter.com/Vyu9BMLjgP
— ANI (@ANI) July 2, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीआरडीओ के इंजीनियरों ने इसका डिजाइन तैयार किया, जबकि लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है। इस पर कुल लागत लगभग 490 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। इन 12 ब्रिजिंग सिस्टम को पाकिस्तान के साथ सटी पश्चिमी सीमाओं पर उपयोग के लिए तैनात किया जाएगा। सैन्य अधिकारियों का दावा है कि इससे सेना की मौजूदा ब्रिजिंग क्षमता भी कई गुणा बढ़ जाएगी। यह सिस्टम एक गेम चेंजर की भूमिका निभाएगा।
Delhi: Indian Army inducts the 1st batch of 12 indigenously designed & developed Short Span Bridging systems into the Corps of Engineers. The system has been designed by DRDO & manufactured by L&T.
— ANI (@ANI) July 2, 2021
Army Chief General MM Naravane & DRDO Chief Dr G Satheesh Reddy are also present. pic.twitter.com/uJ4zPZYiFs
डीआरडीओ प्रमुख डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने कहा कि इस सिस्टम का बेंगलुरु के पास कोलार में ट्रायल चल रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर किया है। इनपुट के बारे में सशस्त्र बलों से अभी चर्चा चल रही है। कई प्राइवेट कंपनियों को भी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर किया जा रहा है।
हमारे पास पहले फिक्स्ड स्पैन के ब्रिजेस होते थे और जो 10-30 मीटर के इंटरमीडिएट गैप होते थे उसको हम ब्रिज नहीं कर पाते थे। इसलिए ये पूरा ब्रिज सिस्टम बनाया गया और अब हम 5-75 मीटर तक के नहरे को ब्रिज कर सकते हैं: भारतीय सेना के इंजीनियर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह https://t.co/IH3p0zdbHy pic.twitter.com/8v172mXL5M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS