Military Chopper Crashed: चीन बॉर्डर के पास भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Indian Army Helicopter Crashed) हो गया। राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा सियांग जिले के तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है।
वहां पहुंचने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी बहुत परेशानी आ रही है। हालांकि मौके पर रेस्क्यू टीम (Rescue team) भेजी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सेना के दो जवान मौजूद थे। यह हेलीकॉप्टर राज्य के बाहर से आ रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। वही गुवाहाटी के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर हेलीकॉप्टर (एएलएच) आज सुबह करीब 10:40 बजे ऊपरी सियांग जिले के तूतिंग इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो चीनी सीमा से सिर्फ 35 किमी दूर है। आगे के जानकारी की प्रतीक्षा है।
Itanagar, Arunachal Pradesh | A military chopper crashed near singging village, 25 kms away from the Tuting headquarters in the Upper Siang district today. Site of accident not connected by road, rescue team sent. Further details awaited: Defence PRO, Guwahati pic.twitter.com/G2y7aEjQmT
— ANI (@ANI) October 21, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में ही 5 अक्टूबर को एक चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। तवांग में हुए इस हादसे में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई। यह इलाका चीन सीमा के पास स्थित है। सेना की ओर से बताया गया कि यह घटना रूटीन फ्लाइट के दौरान सुबह 10 बजे हुई। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS