भारतीय तटरक्षक बलों ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन, रामकृष्ण बीच से गायब हुई महिला

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) में एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सूचना मिली थी कि यहां रामकृष्ण बीच (Rama Krishna beach ) से एक महिला सेल्फी लेते वक्त गायब (Women Missing) हुई थी। दो शीप और एक चेतक हेलीकॉप्टर को भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने कोस्ट गार्ड से अपील की थी।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई है कि विशाखापत्तनम में आरके बीच पर एक 21 साल की विवाहिता महिला की डूबने से मौत हो गई। 3 डाउन इंस्पेक्टर रामाराव ने बताया कि श्रीनिवास नाम के शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी रामकृष्ण बीच से सोमवार शाम को सेल्फी लेने के दौरान से ही गायब है।
बता दें कि जानकारी मिलते ही तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया है और इससे पहले पुलिस ने तटरक्षक बल की सहायता मांगी है। तटरक्षक डीएसपी त्रिनाथ राव ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने उनसे एक लापता महिला की तलाश के लिए सहायता मांगी थी। उन्होंने कहा कि हमारे चालक दल के सदस्य तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। हमने लापता महिला को बचाने के लिए दो जहाज और एक स्पीड बोट सहित एक चेतक हेलीकॉप्टर भेजा है।
लापता महिला की पहचान एनएडी कोठा रोड निवासी प्रिया के रूप में हुई है। इससे पहले भारतीय तटरक्षक बल ने 12 जुलाई को उरुपुन्या कावु बीच से श्री शिहाब नाम के एक 30 साल के मछुआरे के लापता होने के संबंध में भी अपील के बाद एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS