US: अमेरिकी गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरणजीत संधू से हुई धक्का-मुक्की, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Misbehavior with Indian Ambassador In US: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका। लेकिन इस बीच खालिस्तान समर्थकों ने अपनी गतिविधियां बंद नहीं कीं। कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की है। बता दें कि संधू प्रकाश पर्व पर प्रार्थना में शामिल होने के लिए गुरुद्वारे पहुंचे थे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खालिस्तानी समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें संधू को खालिस्तानी समर्थकों से बहस करते देखा जा सकता है। बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के मारे जाने के बाद खालिस्तानी समर्थक आक्रामक नजर आ रहे हैं। वीडियो में, भारतीय राजदूत को एक गाड़ी से बाहर निकलते देखा जा सकता है, जबकि एक खालिस्तानी समर्थक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी झंडा लहरा रहा है।
भारतीय राजदूत ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू गुरु नानक के दरबार में उपस्थित हुए। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गुरु पर्व मनाने के लिए क्षेत्र की संगत के साथ भाग लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज गुरु पर्व के अवसर पर मुझे अफगानिस्तान के भक्तों के साथ लॉन्ग आइलैंड में गुरु नानक के दरबार में शामिल होने का सौभाग्य मिला। इस दौरान कीर्तन सरवन किया गया और गुरु नानक देव जी के एकता और समानता के संदेश पर चर्चा की गई। गुरु ने पूरब को लंगर खिलाया और सभी से आशीर्वाद लिया।
बीजेपी ने की आलोचना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। सिंह ने सिख समूह पर संधू की यात्रा को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और नामित आतंकवादियों से संबंधित घटनाओं में भारत की कथित संलिप्तता के बारे में दावे किए।
Khalistanies tried to heckle Indian Ambassador @SandhuTaranjitS with basless Questions for his role in the failed plot to assassinate Gurpatwant, (SFJ) and Khalistan Referendum campaign.
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) November 27, 2023
Himmat Singh who led the pro Khalistanies at Hicksville Gurdwara in New York also accused… pic.twitter.com/JW5nqMQSxO
इन देशों में बढ़ी खालिस्तानी गतिविधियां
गौरतलब है कि कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत कई देशों में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हिंसा की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे पहले खालिस्तानियों ने जुलाई में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी थी। भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले में सबूत मुहैया कराने की अपील की है। इससे पहले सितंबर में ब्रिटेन में भारतीय राजदूत विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS