Indian Railway: कल से शुरू होगी देश की पहली किसान रेल, महाराष्ट्र से बिहार के लिए होगी रवाना

Indian Railway: देश की पहली किसान रेल कल से शुरू होगी। ये ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना होगी। बता दें कि कल 11 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बढ़ेगी किसानों की आय
देश की पहली किसान रेल को कल हरी झंडी दिखाई जाएगी। जानकारी मिली है कि इस ट्रेन की शुरूआत से किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी सहायता से पेरिशेबल उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जाएगा, जो रेल की फ्रोजेन कंटेनर की सहायता से मुमकिन हो पाएगा। इससे किसानों की आय दो गुना बढ़ने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन से नासिक के आस-पास के इलाके के किसानों को ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि इन क्षेत्रों से पटना तक काफी मात्रा में सब्जियों और फल-फूलों को पहुंचाया जाता है।
31 घंटे 45 मिनट का होगा सफर
बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी जिसमें ये 1519 किमी की यात्रा 31 घंटे 45 मिनट में करेगी। इस ट्रेन को शुरू करने का असली मकसद खराब होने वाले उत्पादों को अविलंब मार्केट तक पहुंचाना है।
सूत्रों के मुताबिक, ये ट्रेन देवलाली से शुरू होकर नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, बुरहानपुर,खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मुग़लसराय और बक्सर के बाद दानापुर तक जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS