Mohammed Shami मैदान के बाहर भी बने हीरो, नैनीताल की पहाड़ी में बचाई युवक की जान

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर इंसानियत दिखाई। कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की मदद करने वाले शमी ने हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास एक व्यक्ति की जान बचाई। शमी ने देखा कि उनके सामने जा रही एक कार गिर रही है और उन्होंने तुरंत अपनी कार रोककर युवक की जान बचाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर कार दुर्घटना का एक वीडियो साझा किया।
शमी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि सड़क दुर्घटना का शिकार व्यक्ति बहुत भाग्यशाली था क्योंकि भगवान ने उसे दो जिंदगियां दीं। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। शमी ने लिखा कि हम उसे सुरक्षित बाहर ले आए। साथ ही, शमी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि किसी को बचाकर मैं बहुत खुश हूं। ये वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। हर कोई शमी की तारीफ कर रहा है।
शमी को गाड़ियों के प्रति लगाव
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने हाल ही में गाड़ियों के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया। शमी ने कहा कि वह कार, बाइक और ट्रैक्टर चलाते थे, लेकिन भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने बाइक नहीं चलाई। जब से मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, मैंने बाइक नहीं चलाई। क्योंकि अगर बाइक चलाते समय कोई दुर्घटना होती है तो इसका असर पूरी टीम पर पड़ेगा। एक इंटरव्यू में शमी ने कहा कि वह अब केवल गांव में अपनी मां से मिलने जाते हैं तो बाइक चलाते हैं।
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में की आक्रामक गेंदबाजी
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद अंतिम टीम में आए शमी ने खुद को साबित किया। अपने पहले ही मैच से मुख्य हथियार बने शमी ने अपने विरोधियों को हिला कर रख दिया। उन्होंने एक मैच में 7 विकेट लिए थे। फाइनल में भी दो अहम विकेट लेने के बावजूद बाकी गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। इसके साथ ही भारत के हाथ से कप छूट गया। वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले शमी फिलहाल आराम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS