विदेश मंत्री जयशंकर ने UN में पाकिस्तान को फटकारा, लादेन की मेहमाननवाजी करने वाले प्रवचन न दें

विदेश मंत्री जयशंकर ने UN में पाकिस्तान को फटकारा, लादेन की मेहमाननवाजी करने वाले प्रवचन न दें
X
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर एस जयशंकर ने कहा जो देश, लादेन को घर बुलाकर मेहमाननवाजी करता रहा, वह आज कश्मीर को लेकर इतने बड़े मंच पर प्रवचन दे रहा है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जब पाकिस्तान ने युनाइटेड नेशन में कश्मीर का मुद्दा उठाया तो इस पर एस जयशंकर भड़क उठे। विदेश मंत्री ने कहा जो देश लादेन को घर बुलाकर मेहमाननवाजी करता रहा। वह आज कश्मीर को लेकर प्रवचन दे रहा है।

एस जयशंकर हमेशा से अपने बेबाक अंदाज में बयान देने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर से जयशंकर के इस बेबाक बयान ने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेश मंत्री के इस बयान से साफ झलक रहा था कि पाकिस्तान की कोई औकात नहीं है कि भारत जैसे महान देश को लेकर कोई बेबुनियाद टिप्पणी करे।

विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार को युनाइटेड नेशंस पहुंचे हैं। जहां सिक्यूरिटी काउंसिल में भारत की अध्यक्षता में काउंटर टेररिज्म और रिफॉर्म्ड मल्टीलेटरिज्म (बहुपक्षवाद) पर दो अहम इवेंट हो रहे हैं। इस इवेंट में जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो इस पर भारत के विदेश मंत्री भड़क उठे और भरी सभा में पाकिस्तान को हद में रहने की चेतावनी दे दी।

आतंकवादियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवादियों को लेकर चीन और पाकिस्तान दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों को देश में पनाह देते हैं। साथ ही उन्हें बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ऐसे देश अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आने वाले। यहां हम सभी जरूरी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए आए हैं। लेकिन कुछ लोग जरूरी के मुद्दों पर बात करने के बजाय मंच का गलत इस्तेमाल कर हमारी ध्यान भटकाने और भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। इस सिस्टम में बदलाव होना चाहिए।

Tags

Next Story