Coronavirus: IMA ने जारी की लिस्ट, दूसरी लहर में बिहार और दिल्ली में हुई सबसे ज्यादा डॉक्टर्स की मौत

Coronavirus: IMA ने जारी की लिस्ट, दूसरी लहर में बिहार और दिल्ली में हुई सबसे ज्यादा डॉक्टर्स की मौत
X
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दूसरी लहर के दौरान देशभर में 730 डॉक्टर्स की मौत हुई है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देशभर में जान गवाने वाली डॉक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है। कुछ दिन पहले भी आईएमए ने 500 डॉक्टर्स की मौत की सूची जारी की थी। ये मौतें सभी राज्यों में हुई हैं। लेकिन सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार और दिल्ली में हुई है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दूसरी लहर के दौरान देशभर में 730 डॉक्टर्स की मौत हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा मौतें बिहार राज्य में हुई हैं। तीन राज्यों में दूसरी लहर के दौरान ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई। इसमें बिहार, दिल्ली और यूपी टॉप पर हैं।




आकंड़े बताते हैं कि बिहार में बिहार में 115, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 62 डॉक्टरों ने अपनी जान गवाई है। कुल मिलाकर 26 की लिस्ट जारी की है, जिसमें 730 डॉक्टर्स की मौत हुई है। आईएमए ने आज बुधवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। इससे पहले मंगलवार को आईएमए ने पिछले दो महीनों में देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण 500 डॉक्टरों की जान चली गई।

डॉक्टरों के बीच कोविड से संबंधित मौतों पर ताजा राज्य-वार आंकड़े जारी करते हुए आईएमए ने कहा कि 103 लोगों की मौत के साथ दिल्ली से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। बिहार में 96 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है, जबकि उत्तर प्रदेश में 41 की मौत दूसरी लहर से हुई है। आंकड़ों से यह भी पता चला है कि राजस्थान में 39 डॉक्टरों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में 29-29 डॉक्टरों की मौत हुई।

Tags

Next Story