खाड़ी क्षेत्र में तनाव के बीच नौसेना अलर्ट, ओमान और फारस की खाड़ी में तैनात किए दो जंगी युद्धपोत चेन्नई और सुनयना

खाड़ी क्षेत्र में तनाव के बीच नौसेना अलर्ट, ओमान और फारस की खाड़ी में तैनात किए दो जंगी युद्धपोत चेन्नई और सुनयना
X
अमेरिका और ईरान के बीच खाड़ी क्षेत्र में बीते कुछ वक्त से जारी तनाव को देखते हुए गुरुवार को नौसेना ने भारतीय हितों की रक्षा के लिए ऑपरेशन संकल्प नामक एक समुद्री सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है।

अमेरिका और ईरान के बीच खाड़ी क्षेत्र में बीते कुछ वक्त से जारी तनाव को देखते हुए गुरुवार को नौसेना ने भारतीय हितों की रक्षा के लिए ऑपरेशन संकल्प नामक एक समुद्री सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है।

यह कदम खाड़ी के इलाके में दो अमेरिकी तेल टैंकरों में लगी भीषण आग की घटना के बाद दोनों देशों के बीच लगातर बढ़े तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे इस क्षेत्र से गुजरने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लगे हुए जहाजों को सुरक्षा के लिहाज से आश्वस्त करने का प्रयास किया जाएगा।

नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसने अपने दो जंगी युद्धपोतों आईएनएस चेन्नई और सुनयना को ओमान और फारस की खाड़ी में समुद्री सुरक्षा अभियानों की कड़ी निगरानी करने के लिए तैनात कर दिया है।

इसके अलावा भारतीय नौसेना के विमानों के द्वारा इस क्षेत्र की हवाई निगरानी की जा रही है। नौसेना के गुरुग्राम स्थित इंडियन फ्यूजन सेंटर (आईएफसी, आईओआर) द्वारा भी खाड़ी क्षेत्र में हो रही जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story