भारत ने अमेरिका से लीज पर लिए दो प्रिडेटर ड्रोन, 40 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन पर रहेगी नजर

भारत ने अमेरिका से लीज पर लिए दो प्रिडेटर ड्रोन, 40 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन पर रहेगी नजर
X
रिपोर्ट के मुताबिक, 40,000 फीट की ऊंचाई से ऑपरेट करने में सक्षम MQ-9B सीगार्जियन अनमैन्ड एरिअल वीइकल्स (Segregation unmanned aerial vehicles) लगातार 30 घंटे तक उड़ने की क्षमता रखते हैं और ये 5000 नॉटिकल माइल्स तक देखने में सक्षम भी हैं।

चीन (China) के साथ बॉर्डर (Border) पर जारी तनाव के बीच इंडियन नेवी ने अमेरिका (America) से दो MQ-9B सीगार्जियन अनमैन्ड एरिअल वीइकल्स (यूएवी) लीज (Lease) पर लिए हैं। बताया जा रहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो इन प्रिडेटर ड्रोन (Predators drone) को पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर भी तैनात किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया है कि अमेरिका से इन ड्रोन्स को एक साल के लिए लीज पर लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 40,000 फीट की ऊंचाई से ऑपरेट करने में सक्षम MQ-9B सीगार्जियन अनमैन्ड एरिअल वीइकल्स (Segregation unmanned aerial vehicles) लगातार 30 घंटे तक उड़ने की क्षमता रखते हैं और ये 5000 नॉटिकल माइल्स तक देखने में सक्षम भी हैं। MQ-9B यूएवी (UAV) की सहायता से इंडियन नेवी (Indian Navy) हिंद महासागर में एक बड़े इलाके पर आसानी नजर रख सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत का इस तरह के 30 यूएवी को तैनात करने का प्लान है। इनमें हथियार बरसाने वाले ड्रोन को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से भारतीय सेना के लिए उपकरण लीज पर लेने के निर्णय के बाद MQ-9B पहला मिलिट्रीय हार्डवेयर (Military Hardware) है, जिसे लीज पर लिया गया है। 1 अक्टूबर से प्रभावी हुए डिफेंस एक्विजिशन प्रोसीजर 2020 (Defense Acquisition Procedure 2020) के तहत हथियार खरीद पर होने वाले खर्च को घटाने के लिए हथियार और उपकरण लीज पर लेने की अनुमति दी गई है।

Tags

Next Story