Indian Navy ने स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का किया पहला सफल परीक्षण, देखें वीडियो

Indian Navy ने स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का किया पहला सफल परीक्षण, देखें वीडियो
X
भारतीय नौसेना ने बुधवार को सीकिंग हेलिकॉप्टर से स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वण परीक्षण किया।

ओडिशा (Odisha) के बालासोर में भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पहली स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल (Naval Anti Ship Missile) का सफल परीक्षण किया। सीकिंग हेलिकॉप्टर की मदद से परीक्षण हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने बुधवार को सीकिंग हेलिकॉप्टर से स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वण परीक्षण किया। ये परीक्षण ओडिशा के बालासोर में आईटीआर में किया गया है।


परीक्षण को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। डीआरडीओ के सहयोग से यह परीक्षण किया गया है। नौसेना ने सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से मिसाइल दागने का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है।

नौसेना और अंडमान निकोबार कमान द्वारा संयुक्त रूप से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने के एक महीने बाद नई मिसाइल का परीक्षण किया गया। बता दें कि हिंद महासागर इलाके में भारत के समुद्री सुरक्षा हितों की प्रभावी रूप से रक्षा करने के लिए नौसेना अपने आप को मजबूत कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले ही नौसेना के दो फ्रंटलाइन युद्धपोतों को लॉन्च किया था। जिसमें एक आईएनएस सूरत और आईएनएस उदयगिरी है।

Tags

Next Story