भारतीय नौसेना ने एंटी शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें क्या है इसकी खासियत

भारतीय नौसेना ने एक और एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया। शुक्रवार को भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरा के द्वारा एंटी-शिप मिसाइल को दागा गया। भारतीय नौसेना ने इस एंटी-शिप मिसाइल (एएसएचएम) का परीक्षण बंगाल की खाड़ी में किया।
इस मिसाइल की क्षमता सही सटीकता के साथ अधिकतम सीमा पर लक्ष्य को मारती है। भारतीय नौसेना द्वारा यह पहला एंटी-शिप का परीक्षण नहीं है, इसके पहले भी 28 अक्टूबर को एक एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।
उस समय एंटी शिप मिसाइल को भारतीय नौसेना के 'फ्रंटलाइन कोरवेट आईएनएस प्रबल' से दागा गया था। वहीं, 24 अक्टूबर को भारत ने पोखरण में तीसरी पीढ़ी के टैंक रोधी मिसाइल 'नाग' का सफल परीक्षण किया था। इसकी क्षमता 4 से 5 किलोमीटर तक हवा से हवा और जमीन से हवा में मार करने की है।
यह मिसाइल दिन और रात दोनों ही समय में सक्रिय है।
मिसाइल परीक्षण का पूरा वीडियो
इस वीडियो में दिखाया गया कि भारतीय नौसेना ने किस तरह से गाइडेड मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरा द्वारा दागी गई एंटी-शिप मिसाइल से जहाज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे की जहाज आग की लपटों में पूरी तरह से घिर गया है।
#WATCH Visuals of the target hit by Anti-Ship missile (AShM) fired by Indian Navy's Guided Missile Corvette INS Kora in the Bay of Bengal. pic.twitter.com/gZalj1CUuV
— ANI (@ANI) October 30, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS